औंधे मुंह सोना चांदी की कीमत सातवे स्थान से गिरा, दुर्गा और दिवाली पूजा के शुभ अवसर पर की खरीदारी
देश में बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो उन सभी लोगों के मन में एक ही सवाल रहता है कि आखिर कार में सोने चांदी की कीमत में गिरावट होगी या फिर इस पर ऑफर कब मिलेगा वह सभी देश के लोग सोचते रहते हैं तो उनके लिए यह खबर है क्योंकि सोने चांदी की कीमत में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर लूट ऑफर चल रहा है यानी कहा जाए तो सोने चांदी की कीमत में भारी डिस्काउंट मिल रहा है जहां से आप जाकर खरीद सकते हैं इस आर्टिकल के नीचे देश के विभिन्न शहरों में चल रहे सोने चांदी की कीमत बतलाया गया है जहां से आप पढ़ कर आसानी से खरीद सकते हैं आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन भी इसे खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाते ही बना देंगे एक बड़ा रिकॉर्ड, जानिए पूरी जानकारी
आज सोना की कीमत सस्ता हुआ?
आज गोल्ड 219 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 376 रुपये की तेजी देखी ही जा रही है। इसके बाद गोल्ड फिलहाल 51000 रुपये और चांदी 55000 रुपये के करीब ही बिक रही है। इसके साथ ही ऑलटाइम हाई से सोना 5500 रुपये प्रति 10 gm और चांदी करीब 24900 रुपये प्रति किग्रा की दर से भी सस्ता मिल रही है।
सोना चांदी के कीमत जानने के लिए क्लिक करें 🖕
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (12 September) को गोल्ड (Gold Price Update) 219 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50658 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड (Gold Price) 25 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50877 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।
सोना चांदी से जुड़ी हर पल की खबर जानने के लिए WhatsApp Group जॉइन करें
वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 376 रुपये प्रति किग्रा की दर से महंगा होकर 55076 रुपये के स्तर पर जाकर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 380 रुपये महंगा होकर 54700 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी